
Maharajganj News :- जिला कारागार में कैदी भी अपने सेहत का रखेंगे ध्यान, ओपन जिम का उद्घाटन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिला कारागार में अब कैदी भी अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे। शनिवार को जेल परिसर में ओपन जिम की शुरुआत की गई, जिसे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना और जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने संयुक्त रूप से उद्घाटित किया। इस ओपन जिम को 1,97,360 रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। इसमें कुल 8 फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं, जिनका उपयोग कैदी बैरकवार तय समय के अनुसार सुबह और शाम करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। उद्घाटन के बाद डीएम और एसपी ने कारागार का विस्तृत निरीक्षण भी किया। उन्होंने सामान्य बैरक, महिला बैरक, चिकित्सालय, पाकशाला व जेल परिसर की सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सजायाफ्ता कैदियों को जेल मैनुअल के अनुसार निर्धारित वर्दी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बैरक में जाकर वहाँ बंद महिलाओं की समस्याएँ सुनीं और उनके बच्चों को उपहार भी वितरित किए। साथ ही महिला बंदियों के लिए चिकित्सा और देखभाल के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में जेल में कुल 675 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 582 पुरुष, 42 महिलाएँ और 7 विदेशी कैदी शामिल हैं। डीएम ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराई जाएँ। स्वस्थ होने के बाद बंदियों को बैरक में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी जल्द सुनिश्चित करने को कहा गया। जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि कैदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जेल में ओपन जिम की स्थापना की गई है। लगभग 1,97,360 रुपये की लागत से तैयार इस जिम में कुल 8 फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं, जिनका उपयोग कैदी निर्धारित समयानुसार बैरकवार सुबह और शाम करेंगे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल